हरिद्वार

एस०एम०जे०एन पी०जी कॉलेज के लिए गौरव का क्षण, कॉलेज के पूर्व छात्र अनिल चन्द्र पुनेठा बने उत्तराखंड राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। एस०एम०जे०एन पी०जी कालेज हरिद्वार के पूर्व छात्र अनिल चन्द्र पुनेठा आई०ए०एस को आज उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ दिलाई गई। पुनेठा इससे पूर्व आन्ध्रप्रदेश राज्य के मुख्य सचिव के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। आज शपथग्रहण समारोह के पश्चात उत्तराखंड में मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में अनिल चंद्र पुनेठा  ने कार्यभार संभाल लिया है। अनिल चन्द्र पुनेठा के मुख्य सूचना आयुक्त बनने पर कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी एवं कालेज के प्राचार्य डा० सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह कालेज के लिए अत्यंत ही हर्ष एवं गौरव का पल है। डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि श्री पुनेठा ने महाविद्यालय से स्नातक की उपाधि ग्रहण की थी। कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि शीघ्र ही कालेज में अनिल चन्द्र पुनेठा को आमंत्रित कर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इससे वतर्मान में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी। कालेज की गौरव शाली परम्परा में इससे एक ओर आयाम स्थापित हुआ है।

Related Articles

Back to top button