टिहरी विस्थापित क्षेत्र में नि:शुल्क सिलाई केंद्र का शुभारंभ हुआ
दिलीप गुप्ता हरिद्वार सवांददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। ग्रामीण क्षेत्र पथरी में बेरोजगार महिलाओं और लड़कियों के लिए काफी दिन से चल रहे , सर्वे जो टीएचडीसी की ओर से ताकि वहा के महिलाओं को कुछ सीखने के लिए मिले, ओर अपनी सीखे हुए हुनर से कुछ छोटा मोटा व्यापार करके, अपने घर का पालन पोषण कर सके। आज टीएचडीसी के अधिकारी आर०के वर्मा द्वारा टिहरी विस्थापित क्षेत्र- आदर्श टिहरी विकास भाग-3, पथरी नगर हरिद्वार के सोसायटी फॉर वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट के माध्यम से नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास किया गया। उक्त प्रशिक्षण की अवधि छ: माह होगी। इससे क्षेत्र की गरीब एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं, कन्याओ को आत्मनिर्भर, हुनरमंद बनने का मौका मिलेगा। जिससे वह अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगी। इससे इनकी जीवन शैली में सुधार होगा, और क्षेत्र की जनता ने इस कार्य के लिए टीएचडीसी को आभार व्यक्त किया है।