हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में ओवर लोडिंग वाहन धड़ल्ले से दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसको रोकने में हरिद्वार जिला प्रशासन फैल होते हुए दिखाई दे रहा है और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। इन ओवर लोडिंग वाहनों से बड़ी दुर्घटनाओं को दावत दी जा रही है।आपको बता दें कि हालही में हरिद्वार के अलकनंदा के पास एक डम्फर की दुर्घटना से एक नन्हा सा बच्चा और एक जवां युवक असमय मौत का शिकार हो गया था। आए दिन ओवर लोडिंग वाहनों से कई लोगों की जान भी जा चूंकि है, उसके बावजूद भी दिन भर सड़को पर ओवरलोड गन्नो से भरे ट्रेक्टर ट्रॉले, बजरी से भरे डम्फर बड़ी ही सुगमता से विभिन्न पुलिस चौकियों से गुजर जाते हैं। उन्हें रोकने में किसी की हिम्मत नहीं होती ऐसा लगता है जैसे ओवरलोडिंग वाहनों की जिला प्रशासन ने परमिशन दे रखी हो। अब देखना यह होगा कि समय रहते हरिद्वार जिला प्रशासन ओवरलोडिंग दौड़ते वाहनों पर कार्रवाई कर पाएगा या खाली हैलमेट, सीट बेल्ट और अन्य राज्यो के वाहनों पर चेकिंग कर अपनी पीठ थपथपाता रहेगा, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।