कनखल पुलिस ने दबोचे दो सगे भाई, ऑटो रिक्शा चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
वेद प्रकाश चौहान मुख्य सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र से 3 दिन पहले चोरी हुआ ऑटो रिक्शा बरामद किया। चोरी करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने पर आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किया गया दूसरा ऑटो रिक्शा भी बरामद किया। जिसे नगर कोतवाली क्षेत्र से चोरी किया गया था। चोरी का अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध रायवाला थाने में भी मामला दर्ज है। पूछताछ करने के बाद आरोपियों का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि नवीन कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी बैंरागी कैम्प कनखल ने 21 जनवरी को तहरीर दी कि घर के बाहर खड़ा उसका आटो 19 जनवरी की रात को अज्ञात ने चोरी कर लिया। जिसकी काफी तलाश की गयी, मगर कोई सफलता नहीं मिली पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बैरागी कैम्प से आटो चोरी करने वाले दो संदिग्धों को उर्मिला फार्म हाउस जगजीतपुर कनखल में चोरी के आटो के साथ देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये मौके पर पहुंच कर चोरी के आटो सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनको कनखल थाने लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी सगे भाई है। जिन्होंने अपना नाम सन्नी सैनी व राहुल सैनी पुत्रगण बृजपाल सैनी निवासीगण गाज़ीवाली, श्यामपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने दोनों भाईयों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने खुलासा किया कि 21 जनवरी की रात को राही मोटल निकट बस अड्डे के पास से एक ओर आटो को चोरी किया गया है। जब इस सम्बंध में कोतवाली नगर से सम्पर्क करने पर चोरी की घटना सही पायी गयी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से दूसरा चोरी किया गया आटो माया बिहार काॅलोनी जगजीतपुर कनखल से बरामद कर लिया। जिसकी जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को भेज दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों भाईयों के खिलाफ रायवाला थाने में भी मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।