हरिद्वार
कांग्रेस ने की अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी तो रानीपुर से राजवीर चौहान को मिला टिकट
वेद प्रकाश चौहान मुख्य सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने देर रात उत्तराखंड में होने जा रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने हरिद्वार से सीट से संत पर दांव खेलते हुए सतपाल ब्रह्मचारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। बी एच ई एल रानीपुर से राजवीर चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। इनके अलावा जनपद में कांग्रेस के तीन विधायक मंगलौर से काजी निजामुद्दीन, पिरान कलियर से फुरकान अहमद और भगवानपुर सुरक्षित सीट से ममता राकेश को भी प्रत्याशी बनाया गया है। हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा सीटों में से अभी केवल पांच सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए, अभी 6 प्रत्याशियों के नामों के लिए 1,2 दिन इंतजार करना पड़ेगा।