राजीव गांधी आल इंडिया कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सतपाल ब्रह्मचारी को हरिद्वार प्रत्याशी बनने पर मिठाईयां बांटकर की खुशी जाहिर
कुलदीप राय उत्तराखंड प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(कुलदीप राय) हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची देर रात जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ता जगह जगह मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार कर रहे हैं। वही राजीव गांधी आल इंडिया कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा हरिद्वार से संत सतपाल ब्रह्मचारी को प्रत्याशी बनाने पर खुशी जाहिर की है। राजीव गांधी आल इंडिया कांग्रेस के प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर व कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण के जिला सचिव मोहम्मद आरिफ ने संत सतपाल ब्रह्मचारी को हरिद्वार विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रदेश व शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है और सतपाल महाराज को बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने हरिद्वार विधानसभा सीट से मजबूत और ताकतवर प्रत्याशी मैदान में उतारा हैं। जो अन्य पार्टियों के प्रत्याशीयों को पिछाड़ते हुए कई हजार वोटों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है जिससे बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लग सकेगा। वही राजीव गांधी आल इंडिया कांग्रेस की नगर अध्यक्ष शबनम जहां ने उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। और अपना बहुमूल्य वोट कांग्रेस प्रत्याशियों को देकर उनके सर जीत का सहरा बांधने का काम करेंगी। इस अवसर पर सचिव सलमा बेगम, सचिव गुलिस्ता, उपाध्यक्ष अफसरी, अनीशा खातून सचिव, महामंत्री शबाना परवीन, सदस्य गुलिस्ता, सदस्य बबलू, सदस्य साहिल आदि मौजूद रहे।