हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होते ही प्रत्याशियों का विरोध भी जारी है, जिसका असर लक्सर विधानसभा में भी देखने को मिल रहा है, रविवार को भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता श्यामवीर सैनी ने लक्सर में प्रेस वार्ता कर लक्सर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता को बदलने की प्रदेश शीर्ष नेतृत्व से मांग की है। उन्होंने कहां लक्सर विधानसभा में डिग्री कॉलेज, मंडी और सिडकुल आया जो मजबूत प्रतिनिधि की वजह से खानपुर चला गया। उन्होंने कहा की लक्सर विधानसभा में कोई अच्छा चिकित्सालय नहीं बन पाया, जनता की अपेक्षाओं पर यहां के वर्तमान जनप्रतिनिधि खरे नहीं उतरे है। उन्होंने कहा क्षेत्र कि जनता की जो यहां से फीडबैक आ रही हैं कि वो इस साल यहां की सीट निकलने मे कामयाब नही होगे। उसी को देखते हुए वह जनता की मांग पर यहां आए हैं। उन्होंने प्रदेश शीर्ष नेतृत्व से वर्तमान प्रत्याशी संजय गुप्ता को बदलने की मांग की है।