हरिद्वार

हरिद्वार की सीमाओं पर गणतंत्र दिवस व विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

विकास शर्मा विशेष सवांददाता

हरिद्वार को गूंज (24*7)
(विकास शर्मा) हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की सीमाओं पर गणतंत्र दिवस वह आगामी विधानसभा चुनाव के चलते किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम हेतु बॉर्डर पुलिस तथा पैरामिलिट्री द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगामी चुनाव तथा गणतंत्र दिवस के पूर्व हरिद्वार के समस्त बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। जहां आज सुबह से ही बॉर्डर पर तैनात पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा हरिद्वार में प्रवेश करने वाले वाहनो हरिद्वार की सीमाओं से सटे नारसन पुरकाजी चिड़ियापुर बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की गई। 14 फरवरी को उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते जनपद में चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होने पर 50,000 से अधिक नकदी लाने पर रोक है। वही पुलिस द्वारा हरिद्वार क्षेत्र के अलग-अलग वाहनों की चेकिंग अभियान में कई लाख रुपए की नगदी तथा अवैध शराब बरामद की है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र रावत ने गणतंत्र दिवस पर आतंकी घटनाओं तथा अन्य किसी अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस को बॉर्डर पर वाहनों की सख्त निगरानी के आदेश दिए हैं। हरिद्वार जनपद पर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, तथा बिजनौर जिलों से आने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button