हरिद्वार

भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने दाखिल किया नामांकन पत्र

नीटू कुमार हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज भाजपा प्रत्याशी विधानसभा 26 रानीपुर विधायक आदेश चौहान अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक सुरेश राठौड़ व खानपुर प्रत्याशी रानी देवयानी के साथ जिला कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे, वहाँ नामांकन दाखिल करने के बाद विधायक आदेश चौहान अपने शिवालिक नगर कैम्प कार्यालय पहुँचे जहां जिनका कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत व जनता के अतुल्य आशीर्वाद से दो बार से विधानसभा पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। तीसरी बार भी आप ही कि मेहनत से सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अति आत्मविश्वास में आने की आवश्यकता नही है, हमें जनता के हर द्वार तक पहुंचना है और समर्थन जुटाना हैं और विरोधीयों हर चुनौती को ध्वस्त करना है, इस अवसर पर वरिष्ठ नेता काशीनाथ, हंसराज कटारिया, उज्ज्वल पंडित, मंडलाध्यक्ष अशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, डॉ०अम्बरीष शर्मा, प्रभारी आशुतोष शर्मा, अतुल वशिष्ठ, बृजेश शर्मा, रॉबिन सिंह, संगीत चौहान, विनय चौहान, वीरेंद्र बोरी, इन्द्रराज दुग्गल, गौरव पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button