हरिद्वार

देश के अमर शहीदों को नमन करने का दिन है 26 जनवरी: सुनील सेठी

नीटू कुमार हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। 26 जनवरी के पावन पर्व पर सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने खड़खड़ी में ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए तिरंगे को सलामी दी। वरिष्ठ समाजसेवी ओंकार नाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सभी ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। इस पावन अवसर पर सेठी ने कहा कि आज देश के लिए गौरव का दिन है आज हमारा संविधान लागू हुआ ये दिन कभी न भूलने वाला वो दिन है जिस दिन हर देशवासी को अपने देश पर न्योछावर होने वाले एक एक शहीद को नमन करते हुए इस देश की खुशहाली की कामना करनी चाहिए हर घर तिरंगा लगाकर उसे सलामी देते हुए यही कामना करनी चाहिए कि ऐसे ही हमारा देश खुशहाल रहे हमारे राष्टीय ध्वज तिरंगे का मान गौरव हमेशा बना रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष ठक्कर, खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, सोनू सुखीजा, भुदेवशर्मा, धर्मपाल प्रजापति, गणेश शर्मा,।दीपक मेहता, संजू प्रजापति, योगेश अरोड़ा, सोनू सुखीजा,।राजेश शर्मा, शुभम सुखीजा, हेमंत सुखीजा, एस०एन तिवारी, रवि प्रकाश, दीपक मेहता, अमित कमती, राजू कुमार, शिप्पी भसीन, मनीष धीमान, गणेश कुमार, मनोज कुमार, गगन कालरा, कुलदीप सिंह व मयंक सैनी उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button