नजर अजीजिया स्कूल में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण हर्षोउल्लास के साथ मनाया
कुलदीप राय उत्तराखंड प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(कुलदीप राय) हरिद्वार। आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण कार्यक्रम एम नजर अजीजिया स्कूल मे बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमे ध्वजारोहण वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर विशाल गर्ग द्वारा किया गया।
डाक्टर गर्ग का स्कूल मे पहुंचने पर नवाब भारती ने स्वागत किया। इस अवसर पर हरिद्वार की गूंज साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक रजत चौहान मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। रजत चौहान का स्वागत एड० अब्दुल सत्तार ने किया, इसी श्रंखला मे तसलीम कुरैशी मेयर प्रतिनिधि ने 26 जनवरी यानी राष्ट्रीय पर्व की अहमियत को समझाया।
डाक्टर विशाल गर्ग ने जमा लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए भाई चारे के साथ सद्भाव के साथ रहने की अपील की तसलीम कुरैशी ने अपने बच्चो को शिक्षित करने ने अपील जमा लोगो से की कार्यक्रम का संचालन गुलफाम कुरैशी ने किया। कार्यक्रम मे पहुँचे सभी लोगो ने नवाब भारती व अब्दुल सत्तार एवं टीम के सदस्यो के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विक्रम ठाकुर, वसीम कुरैशी, मनव्वर कुरैशी, शाकिर कुरैशी, ऐश कुरैशी, उस्मान कुरैशी, शाहनवाज कुरैशी, छोटा कुरैशी, ताहिर कुरैशी, समीर प्रधान, मोनू कुरैशी, फुरकान प्रधान, डा०अली, डा० नसीम, अरसूल, मुन्ना, शाहनूर, दानिश, आमिर आदि लोग उपस्थित रहे।