हरिद्वार

चिन्मय डिग्री कॉलेज का वार्षिक उत्सव संपन्न

नीटू कुमार जिला संवाददाता हरिद्वार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में वार्षिकोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चिन्मयमिशन उत्तरकाशी से स्वामी देवात्मानंद एवं विशिष्ट अतिथि विधायक आदेश चौहान तथा स्पेशल गेस्ट के रूप में एडीएम पी०एल शाह एवं एसडीएम अजयवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। महाविद्यालय द्वारा स्वामी देवात्मानंद का स्वागत पूर्णकुंभ क्रिया द्वारा किया गया। सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट के रूप में देकर किया गया। छात्रों ने सरस्वती वंदना, नृत्य नाटिका, विभिन्न प्रकार के लोकगीत, वेशभूषा प्रतियोगिता का भव्य मंचन किया। महाविद्यालय द्वारा मेधावी तथा विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिभा वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी देवात्मानंद ने छात्र-छात्राओं को सफलता के मूल मंत्र बताए। भगवत गीता से कर्म की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि योग कर्मसु कौशलम् अर्थात सभी को अपने कार्य कुशलता से करने चाहिए यही योग का मार्ग है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि चिन्मय महाविद्यालय से शिक्षित बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज का मान बढ़ाया है। आज छात्र भारत के स्वर्णिम काल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जब भारत ने चांद पर अपनी पहुंच बनाई है। मोदी सरकार का अर्निश प्रयास है कि छात्रों को सब आयाम में उच्च शिक्षा मिले ताकि वे भारत को नित नई ऊंचाइयां उपलब्ध करा सके। चिन्मय शैक्षिक समिति के अध्यक्ष कर्नल राकेश सचदेवा ने कहा कि भविष्य में चीन में डिग्री कॉलेज एक राष्ट्रीय स्तर का उच्च शिक्षा का कॉलेज बनेगा।‌ चिन्मया मिशन शुरुआत से ही थोट लीडर, राष्ट्र में विचार क्रांति का सिरमौर रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति कॉलेज में लागू कर दी गई है और मिशन की विचारधारा शिक्षा नीति के प्रयोगात्मक पहलू से मेल खाती है बच्चों को थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। महाविधालय के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आनंद शंकर सिंह ने किया। कॉलेज में उत्कृष्ट योगदान के लिए डायरेक्टर सीएफएस डॉक्टर वैष्णो दास शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मनीषा, असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार, कमल मिश्रा, राजू आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय में आए हुए आगंतुकों तथा मुख्य अतिथि का प्रोफेसर रुचिरा चौधरी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए चिन्मय प्रतिज्ञा लेकर किया गया। कार्यक्रम में जिला के ट्रेजरी ऑफिसर नीतू भंडारी, बेल के वर्तमान जनरल मैनेजर मानव संसाधन आलोक कुमार एवं उनकी पत्नी, चिन्मय शैक्षिक समिति की सचिव डॉ इंदु मेहरोत्रा, श्रीमती साधना सचदेवा, कमांडर आमोद चौधरी, पंकज श्रीवास्तव, चिन्मयमिशन रुड़की से आए अतिथि, लवलीना मोदी, जनपद के गण मान्य व्यक्ति, शिक्षक, कॉलेज के छात्र-छात्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button