राजकमल कॉलेज के छात्र गुरुकुल फार्मा एक्सप्लोरिका कार्यशाला में रहे अव्वल
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में बी०एससी व बी०कॉम के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में फार्मेसी विभाग द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर दो दिवसीय गुरुकुल फार्मा एक्सप्लोरिका कार्यशाला में राजकमल कॉलेज की ओर से भावना कटारिया, अंजलि पांडे, नेहा सैनी, अंशिका चौहान, ज्योति, जूली, भावना सैनी, भावना कार्की, लक्ष्मी आदि छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता और मॉडल आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा दो दिवसीय गुरुकुल फार्मा एक्सप्लोरिका कार्यशाला में कई विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें राजकमल कॉलेज की छात्रा अंजलि पांडे ने वाद-विवाद प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता में भावना कार्की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा माननीय कुलपति प्रोफेसर सोमदेव सतांशु गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। प्रोफेसर विपिन शर्मा विभागाध्यक्ष, फार्मेसी विभाग, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज के छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि राजकमल कॉलेज के छात्रों द्वारा रंगोली, पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता और मॉडल आदि प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने ने कहा है कि प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान के दिशा-निर्देशन में राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज निरंतर प्रगति के पथ पर है राजकमल कॉलेज कुछ ही समय में जनपद में अपनी एक अलग पहचान बन चुका है तथा कॉलेज के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नित नए कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहता हैं। राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ० राघवेंद्र चौहान ने कहा है कि ऐसी कार्यशाला छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में चमक लाती है और उन्हें भावी चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। फार्मेसी के बिना चिकित्सा क्षेत्र की कल्पना करना असंभव है। फार्मेसी में रिसर्च के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए जरूरी है कि समय समय पर फार्मेसी से संबंधित कोर्स का मूल्यांकन कर उन्हें वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किया जाए।
डॉ० चौहान ने फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला के संपूर्ण आयोजन को ऐतिहासिक और अद्भुत बताया। और कार्यशाला की सफलता पर आयोजन समिति को ढेरों शुभकामनाएं दी।