देहरादून

देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने में पौड़ी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

कोटद्वार पुलिस ने दबोचे तीन नशा तस्कर, 23.09 ग्राम स्मैक बरामद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड को मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में पौड़ी पुलिस द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। जिसमें पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे दिशा निर्देशन में लगातार जनपद में नशे कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें अभी तक कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। वहीं आज पौड़ी जिले की कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान दिल्ली फार्म फाटक कोटद्वार के पास से 03 नशा तस्कर शुभम भण्डारी से 10.36 ग्राम, हरीश थापा से 7.93 ग्राम, व विधि विवादित किशोर के पास से 4.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के पास से बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 2 लाख 30, हजार रुपए बताई गई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि तीनों ने 20 सितंबर को घूमते फिरते बरेली गए थे, जहां से उन्होंने 36000 रुपए की स्मैक खरीदी थी जिसमें कुछ स्मैक वह खुद भी पी, व बाकी की स्मैक अन्य लोगों को बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक कोटद्वार पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम शुभम भण्डारी पुत्र स्व० राजा भण्डारी उम्र 21 वर्ष निवासी झूलाबस्ती स्टेडियम के पास कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, हरीश थापा उर्फ हरका पुत्र पूरण थापा उम्र 32 वर्ष निवासी झूलाबस्ती स्टेडियम के पास कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल व विधि विवादित किशोर उम्र 17 वर्ष बताया। नशा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में मो० अकरम प्रभारी सीआई यू कोटद्वार, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन सिंह रमोला, उप निरीक्षक कमलेश शर्मा, सीआईयू उप निरीक्षक संजय रावत, आरक्षी हरीश कुमार सीआईयू, आरक्षी राहुल फोर सीआईयू मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button