शांतिकुंज व देसंविवि परिवार ने स्वच्छता अभियान में बहाया पसीना
शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन जयंती से एक दिन पूर्व शांतिकुंज व देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिवार के करीब पाँच हजार से अधिक स्वयंसेवियों, विद्यार्थियों ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस श्रमदान में शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्त्ता व विभिन्न साधना व प्रशिक्षण सत्रों में देश के कोने कोने से आये साधकों सहित विश्वविद्यालय के समस्त आचार्यगण, अधिकारीगण, छात्र-छात्राएँ, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट गाइड व स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। शांतिकुंज के गेट नंबर तीन से लेकर गंगा घाट तक करीब एक कि.मी की सड़क के दोनों किनारे में एकट्ठे हुए कूड़ा करवट को साफ करने में जमकर पसीना बहाया। गंगाजी के कई घाटों तथा सीढ़ियों में सफाई अभियान चलाया। तो वही देसंविवि परिवार ने गायत्री विद्यापीठ, देसंविवि परिसर, गौशाला सहित अनेक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर एकत्रित कूड़े को ट्रेक्टर ट्रालियों में भर-भर कर निर्धारित स्थान में पहुंचाया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को जागरूक किया गया। संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने इस गरिमापूर्व अभियान को दैनिक जीवन के अनिवार्य अंग के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। शांतिकुंंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा, कुलपति शरद पारधी ने युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के स्वच्छता आंदोलन की विस्तार से जानकारी दी। स्वच्छ समाज, स्वच्छ मन अपना-सभ्य समाज बनाएंगे का संकल्प लिया गया।