गांधी जयंती पर चित्र प्रदर्शनी आयोजित, युवा पीढ़ी में संस्कार एवं सद्गुण निर्माण करने की आवश्यकता: रामेश्वर कुलश्रेष्ठ
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन रामेश्वर कुलश्रेष्ठ, पूर्व वैज्ञानिक तथा विद्या भारती के प्रदेश मंत्री डॉ रजनीकांत शुक्ल ने रिबन काटकर किया। मेरी माटी मेरा देश थीम पर आधारित चित्र प्रदर्शनी व अन्य कार्यक्रम 3 दिन चलेंगे। केंद्रीय संचार ब्यूरो की सहायक निदेशक डॉ संतोष आशीष व कार्यक्रम अधिकारी एन एस नयाल ने सभी अतिथियो का पौधा भेंट कर स्वागत किया एवं तीन दिन चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवा निवृत्त वैज्ञानिक रामेश्वर कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आज के युग में हमारी युवा पीढ़ी में संस्कार, सद्गुण के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है। उनमें सद्गुण, सदाचार, सद्भावना को विकसित करने के लिए निश्चित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। मुख्य अतिथि डॉक्टर रजनीकांत शुक्ल ने देश की आजादी में हरिद्वार की अहम भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी 1915 में प्रथम बार हरिद्वार आये। गांधी जी उस समय हरिद्वार में लगे कुंभ मेले के साथ गुरुकुल कांगड़ी गए और वहां महात्मा मुंशीराम से भेंट की। गांधी जी पुनः 1917 व 1927 तथा 1929 में हरिद्वार आए। हरिद्वार में ही गांधी जी ने रात्रि भोजन त्यागने के साथ 24 घंटे में केवल पांच वस्तुएं ही भोजन में लेने का संकल्प किया था। हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी के संस्थापक स्वामी श्रद्धानंद ने बैरिस्टर गांधी को पहली बार महात्मा कहकर संबोधित किया था। उसके बाद महात्मा शब्द गांधी जी की पहचान बन गया।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता ही सेवा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें अवनी सैनी ने प्रथम, रिद्धि गुप्ता ने द्वितीय तथा ईशानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विभाग के पंजीकृत दल श्रीमान शांतिखिलेराम के कलाकारों द्वारा स्वच्छता की सेवा एवं महात्मा गांधी जी पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार तथा प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों एवं आगंतुक दर्शकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप्रधानाचार्य कमल किशोर दुकलान द्वारा किया गया।