एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर थाना झबरेड़ा पुलिस ने की 40 गांव के चौकीदारों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गांव-गांव में सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी की तरह नजर रखेंगे अब गांव के चौकीदार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर थाना झबरेड़ा पुलिस ने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के चौकीदारों के साथ थाने में बैठक की, जिसमें क्षेत्र के 40 गांव के चौकीदार शामिल हुए, बैठक के दौरान झबरेड़ा पुलिस ने सभी चौकीदारों को अपने-अपने गांव में अपराधिक किस्म की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ पुलिस को तुरंत गोपनीय सूचना देने के निर्देश दिए, खास तौर पर उन्होंने क्षेत्र में गोकशी, मादक पदार्थों की तस्करी, क्षेत्र में हत्या बलवा, जमीन को लेकर चल रहे आपसी रंजिश और जातिवाद सहित दर्जन बिंदुओं पर बात करते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दिए जाने की अपेक्षा की गई। उन्होंने चौकीदारों को सख्त हिदायत देते हुऐ भी कहा कि यदि इन सभी मामलों को लेकर सूचना अगर चौकीदार से अलावा किसी अन्य व्यक्ति से मिलती है तो माना जाएगा, कि उसके द्वारा अपनी ड्यूटी को सही से नहीं किया जा रहा है यदि जांच में किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके स्थान पर किसी अन्य चौकीदारों को नियुक्त किया जाएगा।