हरिद्वार

विद्यालय के पूर्व छात्रों ने लगाया डेंगू से बचाव का कैंप

दिलीप गुप्ता हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। मायापुर स्थित डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पुरातन छात्रों ने विद्यालय परिसर में पढ़ रहे छात्र छात्राओं और विद्यालय स्टाफ को डेंगू से बचाव हेतु एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। कैम्प जिला अस्पताल हरिद्वार की होम्योपैथी चिकित्सक डॉ दीपा चौधरी की अगुवाई में चार सदस्यीय दल द्वारा किया गया।कैम्प में लगभग 350 छात्र छात्राओं और 20 अध्यापकों को डेंगू एवं अन्य रोगों से बचाव हेतु दवा वितरित किया गया। कैम्प विद्यालय के पूर्व छात्र नीरज गुप्ता के संयोजन में आयोजित किया गया। कैंप में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा एवं विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। छात्र नीरज गुप्ता ने कहा कि माता पिता की प्रेरणा से यह कैंप आयोजित किया। कैंप में पूर्व छात्र जितेन्द्र वीर सैनी, सत्यदेव राठी,सत्यप्रकाश, नन्दकिशोर काला, प्रदीप चौहान, संदीप शर्मा, प्रमोद कुशवाहा शामिल रहे। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कैंप में सभी छात्रों में अनुशासन बनाने में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा और शिक्षक पी के त्यागी ने पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय हित किए जा रहे कार्यों की काफी प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button