हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। ग्राम बहादुरपुर जट की रामलीला में देर रात धनुष यज्ञ का दृश्य दिखाया गया, राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के स्वयंवार को रचाया और उसने घोषणा की कि जो भी शिव धनुष का चिल्ला चढ़ाएगा वही सीता का पति कहलाएगा, अंत में रामचंद्र जी ने धनुष का चिल्ला चढ़ाया और सीता ने उन्हें वरमाला पहनकर अपना पति स्वीकार किया। चारों ओर हर्ष और उल्लास का माहौल बना। आज ग्राम बहादुरपुर जाट में राम बारात का आयोजन किया गया। राम बारात का उद्घाटन भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने फिता काट कर किया। राम बारात ग्राम बहादुरपुर जट के प्रत्येक गली मोहल्ले में निकाली गई। जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर रामलीला के प्रधान धीर सिंह चौधरी, ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, चंद किरण सिंह, सोहन वीरपाल, शिव चौधरी, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान, जिवेन्द्र तोमर, अमित सैनी, वंश सैनी, अशोक शर्मा, प्रदीप पाल आदि बड़ी संख्या में रामलीला कमेटी के सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित रहे।