हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। दो भाई ब्रिज कालरा व अशोक कालरा (चीकू) ने जिला अस्पताल ब्लड बैंक हरिद्वार मे सोमवार को दो अलग अलग एमरजेंसी केस मे प्लेटलेट्स का जम्बो पैक डोनेट किया। सोमवार की सुबह ब्लड बैंक हरिद्वार मे एक मरीज का ओ नेगटिव ग्रुप की डिमांड आई, जिसमे मरीज की प्लेटलेट्स 16 हजार रह गए थी तब मरीज के परिजनों ने ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अनिल अरोड़ा से सम्पर्क साधा, अनिल अरोड़ा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डोनर ब्रिज कालरा को तुरंत मेला अस्पताल बुलाया जहाँ उनकी सीबीसी कराई गई, सीबीसी की रिपोर्ट सही आते ही उन्हें ब्लड बैंक हरिद्वार भेजा व उनकी डोनेशन स्टार्ट कराए।
डोनेशन स्टार्ट होने के तत्पश्चात मरीज के परिजनों की जान मे जान आयी। डोनेशन पूरी होने के बाद मरीज के परिजनों ने ब्लड बैंक हरिद्वार, अनिल अरोड़ा व डोनर ब्रिज कालरा का धन्यवाद कर आभार जताया। ब्रिज कालरा अब तक 3 बार प्लेटलेट्स व लगभग 8 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं। वही दूसरा केस अभी संध्या काल का हैं जहाँ एक गर्बवती महिला को एमरजेंसी मे प्लेटलेट्स की जरूरत थी, मरीज के परिजन ब्लड बैंक हरिद्वार पहुँचे। ब्लड बैंक हरिद्वार में महावीर चौहान ने बिना देर करे अशोक कालरा को सम्पर्क किया और उन्हें डोनेशन के लिय आने के लिय कहा, अशोक कालरा उनके फोन आते ही जिला अस्पताल हरिद्वार पहुँचे जहाँ उनकी सीबीसी कराई गई, सीबीसी की रिपोर्ट ठीक आते ही वह महावीर चौहान के साथ ब्लड बैंक हरिद्वार पहुँचे और उन्होंने अपने जन्मदिवस के पूर्व संध्या पे प्लेटलेट्स डोनट किया। आपको बता दे न्यूज देने तक वह गर्भवती महिला एक पुत्र को जन्म दे चुकी हैं जो कि स्वस्थ हैं। अशोक कालरा अब तक 9 बार प्लेटलेट्स डोनट व 13 बार ब्लड डोनेट कर चुके है। अशोक कालरा की डेंगू की इस समय की इनकी तीसरी प्लेटलेट्स डोनेशन है इससे पहले उन्होंने अपने पिता जी के जन्मदिन के अवसर पर भी प्लेटलेट्स डोनेट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।