लक्सर पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही 3 गिरफ्तार
20 लीटर कच्ची शराब सहित 48 देशी शराब के पव्वे बरामद
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने के क्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अवैध नशीले मादक पदार्थों पर लगाम व आरोपियों की धरपकड़ के लिए दिये गये निदेशो पर कोतवाली में पुलिस टीमो का गठन करते हुए नशे के विरुद्ध कार्रवाई कर कई आरोपियों को अवैध शराब के साथ धर दबोचा। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया की मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत हरिद्वार एसएसपी द्वारा नशे के खिलाफ दिए गए निर्देश पर कोतवाली की गठित पुलिस की ने अलग-अलग स्थानो से तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया आरोपी मोहित पुत्र सुकेंदर निवासी पीतपुर को 10 लीटर कच्ची शराब, वही सुरेंद्र पुत्र कलीराम निवासी टीकमपुर से 48 देशी शराब के पव्वे और आरोपी मोनू पुत्र मांगेराम रंजीतपुर निवासी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अनूप पोखरियाल, कांस्टेबल अरविंद चंदेल, कांस्टेबल अरविंद चौहान, कांस्टेबल, वीरेंद्र कांस्टेबल गंगा सिंह सहित कांस्टेबल ध्वजवीर सिंह आदि शामिल रहे।