हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। फेरूपुर डिग्री कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगजीतपुर खंड द्वारा विजयदशमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन गन्ना समिति ज्वालापुर के सुरेश चंद चौहान और मुख्य वक्ता के रूप में प्रमुख प्रांत सद्भावना अधिकारी रमेश चंद रहे। मुख्य वक्ता रमेश चंद ने विजयदशमी पर्व के बारे में कहा कि हम सभी को रामचंद्र जी के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको एक होकर अपने देश सेवा में लगना चाहिए। जिससे कि देश को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें धर्म और जाति के भेदभाव को बुलाकर देश सेवा के लिए समर्पित होना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश चंद चौहान ने सभी स्वयंसेवकों को विजयदशमी के पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में हमने माता के नौ रूपों की पूजा की है जो हमें शक्ति और बल देते हैं। उन्होंने कहा कि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है इसलिए हमें इस दिन सभी बुराइयों को त्याग कर देना चाहिए। इस अवसर पर खंड करवा अंकुर कुमार, रवि चौहान, आशु चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, दीपक चौहान, श्याम सुंदर, अशोक कुमार, प्रशांत कुमार, शुभम सैनी, अभिषेक चौहान और मनप्रीत आदि सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।