हरिद्वार

एसएमजेएन की दो छात्राओं का हुआ ‘मेरी माटी-मेरा देश’ के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम हेतु चयन

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज की दो छात्राओं कु. अर्शिका व कु. अपराजिता का ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम हेतु चयन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी द्वारा मिले पत्र में यह जानकारी दी गयी। अखिल भारतीय अखाड़ा व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने उक्त सफलता हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। कु. अर्शिका व कु. अपराजिता को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु महाविद्यालय से आज तिलक लगाकर विदा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और महाविद्यालय प्रशासन समय समय पर ऐसी प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। इन दोनों छात्राओं का प्राचार्य कार्यालय में सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष विनय थपलियाल ने दोनों छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि दोनों छात्रायें महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेती रहती हैं। यह छात्र-छात्राओं के महाविद्यालय के कार्यक्रमों में उत्साह का परिचायक है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, डॉ सुषमा नयाल, डॉ नलिनी जैन,डाॅ. विजय शर्मा, श्रीमती हेमवती, संजीत कुमार, होशियार सिंह चौहान, सुशील कुमार, मोनू राणा, आलोक शर्मा, सोनू कुमार आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button