हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। बता दे लक्सर कोतवाली पुलिस की टीम ने एक स्मैक तस्कर को 110 ग्राम अवैध स्मैक के साथ क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से आगे बिजोपूरा तिराहे से गिरफ्तार किया है, जहां पुलिस टीम को स्मैक तस्कर से 10 लाख रुपए से ऊपर की अवैध स्मैक बरामद हुई साथ ही पुलिस ने स्मैक तस्कर के कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित 1100 रुपय की नकदी भी बरामद की है। वहीं लक्सर कोतवाल राजीव रोथाण ने बताया कि आरोपी महफूज खान पुत्र शान अली रहपुरा चौधरी ईज्जत नगर थाना ईज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश का निवासी है जिसने पूछताछ में बताया वह स्मैक को बंटी उर्फ मुन्ना नाम के व्यक्ति के कहने पर बरेली से डिलीवरी करने के लिए लक्सर आया था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी महफूज खान को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाल राजीव रौथाण, एस एस आई मनोज गैरोला, हेड कांस्टेबल रियाज सहित कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल आदि मौजूद रहे।