हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार में धनपुरा के निकट ग्रेटव्हाइट ग्लोबल प्राइवेट लिमेटिड के कर्मचारियो ने रोशनाबाद श्रम आयुक्त से न्याय दिलाने की मांग की है। पिछले तीन सालों से कम्पनी में कार्य कर रहे वर्कर ने बताया कि उन्हे और काफी कर्मचारियो को पी.एफ, इ.एस.आई, और बोनस जैसी सुविधा देने से कम्पनी संचालक बचने का प्रयास करते आ रहे है। कर्मचारियो को जो कम्पनी के प्रबन्धन द्वारा जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उनकी प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण चल रहा है। जबकि कर्मचारियो का आरोप है की उन्हे बिना अवगत कराये प्रधानमंत्री कौशल योजना के नाम पर आईटीआई अप्रेंटिस करा रहे है। जिसकी डीपीटी के रूप मे कर्मचारियो की सैलरी में से पैसे काटे जा रहे है। कर्मचारियो के अनुसार प्रधानमंत्री कौशल योजना मे किसी प्रकार का कोई शुल्क नही कटता है। इसके विरुद्ध आवाज उठाने पर इन कर्मचारियो को कम्पनी से बाहर करने की धमकी दी जा रही है। कर्मचारियो के अनुसार उनके लगभग 500 साथियों के साथ कम्पनी प्रबन्धन उनका शोषण कर रहा है। कुछ कर्मचारियो का आरोप है कि उन्हे एक वर्ष अप्रेटिस कह कर रखा था किन्तु तीन वर्ष बीतने के बाद भी न तो उनकी परीक्षा कराई जा रही है न ही उन्हे कोई सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, उल्टा उनसे शुल्क काटा जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियो ने लेबर कमीशनर से न्याय हेतु लिखित ज्ञापन दिया है। पीड़ित कर्मचारियो में सोमपाल, गोर्धन, ललित, रोहित, अंकित, आशु शर्मा, प्रशांत, तेजवीर सिंह, सुशील, हिमालय, अक्षय चौहान, ललित, रोहन, अरुण सिंह, प्रवीण, शेखर, सागर पाल, अभिषेक है।