नंदकिशोर हत्याकांड का लक्सर पुलिस ने किया खुलासा, अपने ही निकले कातिल, चार को भेजा जेल
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने बीती 1 नवंबर को क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के पास गन्ने के खेत में मिले एक व्यक्ति के शव का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल आपको बता दें बीती 1 नवंबर को लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव हुसैनपुर गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा है जिसका चेहरा बुरी तरह जला हुआ, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पड़े व्यक्ति के अर्ध नग्न शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवाया था, जिसकी पहचान करना संभव नहीं हो पा रहा था जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने पूरे प्रकरण मे जल्द खुलासा करने के निर्देश लक्सर पुलिस को दिए थे, जहां लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकार मनोज ठाकुर और कोतवाल राजीव रौथाण के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का आज खुलासा कर दिया गया है। पुलिस की जांच पड़ताल के मुताबिक मृतक 65 वर्षीय नंदकिशोर नई बस्ती चंद्र रोड थाना डालनवाला जिला देहरादून का निवासी था, जो परिवार के प्रति गैर जिम्मेदार शराब पीने का आदि होने के साथ साथ जादू टोने का काम करता था। जिसके दो पुत्र व दो पुत्रियां थी मृतक नंदकिशोर की एक पुत्री की शादी लक्सर के माखियली कला गांव में हुई थी, जहां मृतक की पत्नी मृतक नंदकिशोर से परेशान होकर रह रही थी बीती 28 अक्टूबर को मृतक भी अपनी बेटी के ससुराल मखियाली कला अपनी पत्नी के पास गांव मे आया था जहां उसने शराब पीकर गाली गलौज व जादू टोने के काम शुरू कर दिए, जिसको परिवार के मुखिया और उसके लड़कों द्वारा समझाने पर भी मृतक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया जिस पर 31 अक्टूबर को मृतक के बेटे समधी और दामाद ने मिलकर मृतक नंदकिशोर की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने और उसकी पहचान छुपाने का षड्यंत्र रचा था, जिसके बाद उन्होंने रात को घर के आंगन पर खाट पर सो रहे मृतक नंदकिशोर का गला रस्सी से घोटकर उसका शव गन्ने के खेत में फेंक दिया और उसके कपड़े उतार कर ठिकाने लगा दिए, जिसके बाद आरोपियों ने मृतक नंदकिशोर के चेहरे को फूस से जला दिया जिसका भंडाफोड़ करते हुए लक्सर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने मृतक नंदकिशोर के कपड़े व हत्या में प्रयुक्त अन्य सामान को भी बरामद किया है। वही आरोपी रविंद्र कुमार उर्फ बिट्टू निवासी थाना डालनवाला जिला देहरादून, विजयपाल राहुल और विकास निवासीगण मखियाली कला लक्सर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।