उत्तराखंड

देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने में हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही बड़ी कार्यवाही

खुलासा: बीस लाख रुपए की स्मैक के साथ बहादराबाद पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड को मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा प्रदेश भर में नशे कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें हरिद्वार पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा जिले भर में नशे कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप हरिद्वार के बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। आज हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में खुलासा करते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा अथक प्रयासों से मोटर साईकिल से स्मैक की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें अभियुक्तों की तलाशी लेने पर दोनों अभियुक्तों के पास से 100-100 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत बीस लाख रुपए आंकी गई है। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा पुलिस टीम को पांच हज़ार रुपए नगद ईनाम की घोषणा की है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी सूरत में नशे कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम फारुख पुत्र खलील निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर व ईखलाल पुत्र शहबाज निवासी उपरोक्त बताया है।

Related Articles

Back to top button