देहरादून

पुलिस कप्तान अजय सिंह खुद कर रहे लूट की क्लोज मॉनिटरिंग

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आज उत्तराखंड के स्थापना दिवस के मौके पर एक तरफ जहां राजधानी पुलिस महकमा जहां मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा व स्थापना दिवस के कार्यक्रम में व्यस्त था, उस दौरान राजपुर रोड स्थित सेंट जोसफ स्कूल के ठीक सामने स्थित रिलायंस जेवेलरी शोरूम में दिन दहाड़े सुनियोजित तरीके से हथियारबंद 5 लुटेरों ने की लूट को दून पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती मान चुके पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ अभियुक्तो की बारीक से बारीक जानकारी जुटानी शुरू कर दी है,जिसके तहत उनके द्वारा स्वयं के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया है। उनके द्वारा अभियुक्तो व घटना की विस्तृत जानकारी के लिए स्वयं से रिलायंस जेवेलरी में जाकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए है। उनके द्वारा गठित पुलिस टीम की स्वयं से एसपी सिटी सरिता डोबाल के साथ क्लोज मॉनिटरिंग कर अभियुक्तो की धरपकड़ को पुलिस टीम द्वारा जुटायी जा रही लीड पर नज़र बनाई जा रही है।

गौरतलब है कि घटना की जानकारी के बाद ही पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से अभियुक्तो की तस्वीर व वीडियो फुटेज एकत्रित की गई थी व शाम तक पुलिस को घटना में बिहार के गैंग के शामिल होने का इनपुट प्राप्त हुआ था।बताया जा रहा है कि उक्त गैंग द्वारा इससे पूर्व सिलसिलेवार तरीके से उडीसा, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल तथा दिल्ली में भी रिलायन्स ज्वैलरी शो-रूम में ऐसी लूटकी घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस द्वारा उक्त लीड की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button