देवभूमि उत्तराखंड में अपराधियों ने कानून व्यवस्था की खोली पोल
आए दिन बढ़ते अपराधों से आम जनता हो रही बेहाल
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान/राजेश कुमार) उत्तराखंड। देवभूमि उत्तराखंड जो कभी अपराध मुक्त प्रदेश माना जाता था जहां आम आदमी चैन की सांस लेते हुए हंसी खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन उसी देवभूमि उत्तराखंड में पिछले काफी समय से अपराधियों ने हाल बेहाल कर रखा है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों में आए दिन अपराध बढते से राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं चर्चा बनी रहती है की वहीं कई जगह अपराध होने की सूचना मिलने पर भी पुलिस मौके पर पहुंचने में घंटों लगा देती है। जिससे अपराधी बेखौफ बड़े अपराध करने में सफल हो रहे हैं। देवभूमि उत्तराखंड में भूमाफिया खनन माफियाओं व अवैध शराब मफियाओं की बाड़ आ गई है जिससे आए दिन हत्याएं जैसी बड़ी वारदात आम बात हो गई है शहर में चर्चा है की लेकिन कानून के रखवाले कोई ध्यान नहीं दे रहे। वहीं उतराखंड की राजधानी देहरादून में ज्वैलरी शो रूम में हुई लूट ने उत्तराखंड की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के दावे कर रहे हैं वहीं देहरादून जैसे शहर के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े बड़ी लूट ने पूरे राज्य की जनता में भय बना दिया है। राज्य में कई थानों और पुलिस चौकियों में अधिकारी मिलते तक नहीं हैं। वहीं कई पुलिस चौकियों को सिपाही चलाते नजर आते हैं। जिससे अपराधियों में पुलिस का किसी तरह का कोई डर नहीं रहा। जिससे राज्य के उच्च पुलिस अधिकारियों की भी किरकरी हो रही है।