पुलिस की नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, 56 देशी शराब के पव्वों के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी तस्कर को देशी शराब के 56 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली में तैनात एस एस आई हरीश गैरोला ने बताया की मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब, स्मैक, चरस गांजा आदि की तस्करी करने वाले आरोपियों खिलाफ सख्त कार्यवाही निर्देश दिए गए हैं। उसी क्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर नशे के विरुद्ध लगातार चेकिंग करने के निर्देश गठित टीमों को दिए गए थे। उन्होंने बताया पुलिस की गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक आरोपी रणजीत को 56 पव्वे देसी शराब पिकनिक मार्का के साथ क्षेत्र के कंकरखाता व निरंजनपुर गांव के बीच बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया आरोपी रणजीत पुत्र राकेश कंकरखाता गांव का ही निवासी है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम में एसआई सुभाष चंद्र, कांस्टेबल गोविंद राम सहित कांस्टेबल अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।