लक्सर

लक्सर राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल का पेराई सत्र हवन पूजा अर्चना के साथ आज से शुरू

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल के पराई सत्र की सुरुआत आज पूरे रीति रिवाज के साथ हवन पूजा अर्चना कर की गई। इस मौके पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद खानपुर के पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन वतर्मान विधायक उमेश कुमार की धर्म पत्नी श्री मति सोनिया शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमादत शर्मा सहित भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी आदि गणमान्य व्यक्ति व भारी संख्या मे किसान हवन पूजन में शामिल हुए, और सभी पेराई सत्र की शुरुआत पर बड़े ही उत्साहित नजर आए इस दौरान भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने मिल प्रशासन के पिछले वर्ष के कार्य की प्रशंसा करते हुए इस वर्ष भी बेहतर कार्य किए जाने व किसानों के गन्ना मूल्य को बढ़ाएं जाने की सरकार से मांग की तो वहीं खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा भी सरकार से गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की गई उन्होंने कहा कि खादर में आई बाढ़ से किसानों की सभी फसलें नष्ट हो गई किसानों को भारी नुकसान हुआ है वह राज्य और केंद सरकार से मांग करते हैं कि सरकार 500 रुपये से 550 रुपए प्रति कुंतल भाव देकर उत्तराखंड से इसकी शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के हितों में खड़ी है वही मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर आदिल सिंह और प्रबंधक ने कहां की उनकी भरपूर कोशिश रहेगी की वह सीजन में किसानों को खुश रखें उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि इस बार मिल को बड़ी क्षमता के साथ चलाए जा रहा है और उम्मीद है हमें इस बार डेढ़ करोड़ कुंतल गन्ना मिलेगा जिससे किसानों को बहुत लाभ होगा कहा कि वह किसानों के साथ खड़े हैं सेवा भाव ही उनका उद्देश्य है। वही खानपुर विधायक उमेश कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया शर्मा ने सभी को पराई सत्र की बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही किसानों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button