हरिद्वार

हरिद्वार शहर के अपर रोड पर स्थित बैंक के बाहर सड़क पर बनी वाहन पार्किंग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार शहर के हरकी पैड़ी मार्ग पर दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। वहीं इसी मार्ग पर मां मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने लिए भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। तीर्थ स्थल होने के कारण यहां कई होटल व धर्मशालाएं भी बनी हैं। इस मार्ग पर रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे से आने वाले लोग अपने अपने साधन से व पैदल ही हरकी पैड़ी तक पहुंचते हैं। वहीं इसी मार्ग पर बाजार में ग्राहक खरीददारी करते हैं, इसी अपर रोड पर स्थित एक बैंक की शाखा है जहां पर ग्राहकों के अलावा अन्य लोगों के वाहन खड़े रहते हैं। कई बार बैंक में आने वाले ग्राहकों द्वारा अपने वाहन को इस ढंग से खड़ा कर दिया जाता है जिससे बैंक के अन्दर जाने का रास्ता तक नहीं रहता। लेकिन बैंक के अधिकारी या स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। वहीं आस पास कुछ धर्मशाला होटल स्वामियों द्वारा सरकारी सड़क पर दुकानें लगवाकर किराया वसूला जा रहा है। दिनभर लोगों की आवाजाही के कारण होटल एवं धर्मशालाओं के बाहर सड़क पर दुकानें लगने से काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जबकि कुछ दूरी पर ही कोतवाली स्थित है। और इसी रास्ते से पुलिस के अधिकारी कर्मचारी आते रहते हैं। हरिद्वार के उच्च अधिकारियों को व बैंक प्रबंधन को वाहनों को खड़ा करने को लेकर उचित व्यवस्था करनी चाहिए जिससे हरकी पैड़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं को किसी तरह से असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button