जनपद ऊधमसिंह नगर के बाद आज देहरादून जिले में हुए पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर
देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किए 18 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर, सूची जारी कर दिए आदेश
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जनपद देहरादून में 18 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। वहीं देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जिले में 12 निरीक्षक व 6 उप निरीक्षक के ट्रांसफर किए गए हैं, जिसकी सूची जारी करते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसमें निरीक्षक राजेश शाह को कोतवाली डालनवाला से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया, निरीक्षक राकेश गुसाई को कोतवाली नगर से प्रभारी डालनवाला बनाया गया, निरीक्षक होशियार सिंह को थाना रायवाला से कोतवाली डोईवाला प्रभारी, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह को कोतवाली डोईवाला से प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं निरीक्षक संजय कुमार को कोतवाली विकास नगर से कोतवाली पटेल नगर प्रभारी बनाया गया, निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी को कोतवाली पटेलनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर, निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है। वहीं निरीक्षक खुशी राम पाण्डेय को कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय, निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी महिला हेल्पलाइन पुलिस कार्यालय से थाना कैंट की जिम्मेदारी दी गई, निरीक्षक संपूर्णानंद गैरोला को प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट से प्रभारी महिला हेल्पलाइन की जिम्मेदारी दी गई। निरीक्षक मनोज असवाल को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी बनाया गया है, निरीक्षक कैलाश चन्द भट्ट को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है वहीं उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी को थाना कालसी से साईबर सेल पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप निरीक्षक वैभव गुप्ता को साइबर सेल पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष कालसी बनाया गया है। उप निरीक्षक मोहन सिंह को थाना सेलाकुई से थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी बनाया गया। उप निरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा को थाना नेहरूकॉलोनी से एस ओ जी शाखा नगर देहरादून बनाया गया उप निरीक्षक शैकी कुमार को चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट से थानाध्यक्ष सेलाकुई की जिम्मेदारी सौंपी गई। उप निरीक्षक रजनीश कुमार को थाना बसंत विहार से चौकी प्रभारी बिन्दाल, थाना कैंट की जिम्मेदारी दी गई है।