उत्तराखंड

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी

सैनिक सम्मेलन अधीनस्थो को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। आज पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में जनपद से समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों, स्था०अभि इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत आवश्यक निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किए।

थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित थाना प्रभारी/विवेचकों को शीघ्र निस्तारण करने व सम्मन/वारंट/नोटिस का ससमय निस्तारण किये जाने/अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी अपराध नियंत्रण सहित पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों में रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने व थाना/चौकी क्षेत्रों में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का डोर टू डोर शत प्रतिशत सत्यापन कराने/सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये।

महिला सुरक्षा के प्रति सजग एवं गंभीर रहते हुए महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने पीड़ित महिला को तत्काल हरसंभव सहायता प्रदान करने व उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति ई-कम्पलेन के बारे में जागरूता अभियान चलाकर महिलाओं को इसकी विस्तृत जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया।

साइबर अपराध, महिला सुरक्षा/महिला, अपराध/बाल, अपराध/नशा उन्मूलन आदि अपराधों की रोकथाम हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत नगरों, गावों व स्कूल कालेजों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाकर महिलाओं/छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों व कानून की जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद में नशा मुक्त अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अवैध शराब, ड्रग्स (चरस, अफीम, स्मैक आदि) की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु इन्हें बेचने व सप्लाई करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही किये जाने के दिशा-निर्देश दिए गए।

आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए। ऑनलाइन पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने तथा प्रत्येक थाने की ऑनलाइन जीडी ससमय रखने हेतु निर्देशित किया गया।

सड़क दुर्घटना के प्रकरणों का डाटा आई रेड एप (इंटीग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटाबेस) में समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों के ए०सी०आर ऑनलाइन करने तथा समय से भरे जाने हेतु शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, यातायात सुश्री नताशा सिंह सहित समस्त अधिकारी, कर्मगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button