हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने 11 पॉइंट 27 ग्राम अवैध स्मैक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित स्मैक बेचकर कमाय गये 300 रुयय भी बरामद किये। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि ड्रग्स फ्री देव भूमि 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब स्मैक चरस आदि की तस्करी करने वाले तस्करो की कमर तोड़ने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया उसी क्रम में लक्सर पुलिस की टीम ने अभियान को जारी रखते हुये एक आरोपी को 11 पॉइंट 27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित स्मैक बेचकर कमाय गये 300 रुपये भी बरामद किये गये है उन्होंने बताया आरोपी स्मैक तस्कर सौरभ पुत्र मुकेश लक्सर की लोको आदर्श कालोनी का निवासी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह स्मैक पीने और बेचने के लिए अपने जैनपुर नवादा मतलूब गांव निवासी साजिम पुत्र इस्लाम से खरीद कर लाया था। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी सौरभ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यालय के समक्ष पेश किया जा रहा है साथ ही फरार आरोपी साजिम की भी धरपकड़ के लिये अभियान जारी है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई अंशुल अग्रवाल, हेड कांस्टेबल रियाज अली सहित हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश आदि मौजूद रहे।