हरिद्वार पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में कर रही लगातार बड़ी कार्यवाही
हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की 09 मोटर साईकिल सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल द्वारा जिले में अपराध की रोकथाम हेतु लगातार बेहतर प्रयास कर रहे हैं, जिसमें सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं निर्देशों का पालन करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चला रही है जिसमें अभी तक कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। वहीं हरिद्वार कोतवाली नगर की रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान 01 मटर साईकिल चोर को गिरफ़्तार किया है। चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए संदिग्धता के आधार पर 1 दिसंबर को रोडीबेलवाला प्रशासनिक मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान 01 शातिर युवक को पुलिस ने मोटर साईकिल के साथ दबोचा। पुलिस द्वारा युवक से गहनता से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उक्त मोटर साइकिल चोरी की है। जिसकी शिकायत कोतवाली नगर हरिद्वार में दर्ज है। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर युवक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह वाहन चोरी के धंधे में लिप्त है और चोरी की अन्य 08 मोटर साइकिल लालजीवाला स्थित झोपड़ी में छिपा रखी हैं। जिस पर पुलिस टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर हीरो स्पलेंडर की 08 मोटर साईकिल बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अमित चौहान उर्फ भोला पुत्र रामकुमार निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी हरिद्वार बताया। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी (चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला), अ०उ०नि संदीप वर्मा, कां०नि सुशील चौहान, कां० लखन, कां० मुकेश चौहान मौजूद रहे।