रुड़की

समाज व राष्ट्र की उन्नति के लिए शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार: गौरव गोयल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उन्नत राष्ट्र की कल्पना शिक्षा के बगैर नहीं की जा सकती। बच्चें शिक्षित होंगे तभी समाज और राष्ट्र भी उन्नति की दिशा में आगे बढ़ेगा। ग्राम बिजौली स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सैकड़ो बच्चों को पाठन सामग्री वितरण अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना सभी का अधिकार है और अच्छे समाज तथा उन्नत राष्ट्र के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अब्दुल मन्नान ने कहा कि गौरव गोयल द्वारा राजकीय विद्यालयों में बच्चों को प्रोत्साहन दिए जाने के उद्देश्य से जो सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, वह बहुत ही सराहनीय है प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकराम तथा उपप्रधान मोहम्मद राकिब ने भी निवर्तमान मेयर गौरव गोयल के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि इससे बच्चों में शिक्षा के रुचि बढ़ती है। इस अवसर पर परवेज आलम, मोहम्मद उस्मान, सहायक अध्यापक निर्मला रानी, रश्मि एम, वंदना रानी, गीता नरूला, गुरप्रीत कौर, रविता सैनी, बबीता शर्मा, संगीता, रिहाना, इशरत, राधा, मुनीबा, खुशनसीब, शाइस्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button