पौड़ी पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) श्रीनगर। पौड़ी पुलिस ने एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशन में गुमशुदा हुई दो युवतियों को हरियाणा व हरिद्वार से सकुशल बरामद किया। जानकारी के अनुसार बीती 27 अगस्त को स्थानीय निवासी टिहरी गढ़वाल ने महिला थाना श्रीनगर पर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उनकी बहन श्रीनगर से बिना बताये कहीं चली गयी है और अभी तक घर वापस नहीं आयी हैं।वहीं 10 नवम्बर को दूसरी घटना में शिकायतकर्ता स्थानीय निवासी टिहरी गढ़वाल ने महिला थाना श्रीनगर पर सूचना दी कि शिकायतकर्ता की पुत्री श्रीनगर से बिना बताये कहीं चली गयी है और अभी तक घर वापस नहीं आयी हैं। उक्त घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए हुए एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा उक्त दोनों गुमशुदगी के प्रकरणों के त्वरित अनावरण एवं निस्तारण करने के लिये थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदाओं को सकुशल बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों व सर्विलांस की मदद दोनों गुमशुदा युवतियों को हरिद्वार एवं हरियाणा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सौंपा। उक्त दूसरी गुमशुदगी की घटना में पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त करन कुमार पुत्र संजय लाल, निवासी ग्राम-तिलहनी, पोस्ट-सुमेरपुर, जनपद रुद्रप्रयाग गुमशुदा नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था। जिसे पुलिस टीम द्वारा पोक्सो एक्ट में हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।