रायवाला थाना पुलिस नशे के विरुद्ध लगातार कर रही कार्यवाही, नशा तस्कर दबोचा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड को मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा अवैध रूप चल रहे नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रदेश के सभी जिलों पुलिस द्वारा में नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें अभी तक कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। वहीं देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने में रायवाला थाना पुलिस द्वारा लगातार नशे कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें रविवार को रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में 10 दिसंबर को रायवाला थाना पुलिस द्वारा हरिपुर कलां स्थित अदभुत मन्दिर आश्रम गेट के पास से 01 अभियुक्त को 56 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध रायवाला थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं पुलिस द्वारा अभियुक्त का अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वहीं रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध रूप से नशे कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा। पूछताछ में गिरफ़्तार अभियुक्त ने अपना नाम श्याम कश्यप पुत्र नीनू कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी गंगा सूरजपुर कालोनी हरिपुर कलां थाना रायवाला बताया। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में हे०कां राजीव यादव थाना रायवाला, कां० कृष्ण प्रकाश थाना रायवाला मौजूद रहे।