हरिद्वार

प्रशासनिक विभागो की अवैध खनन पर रात्रि कार्रवाई, चार ट्रैक्टर ट्राली सीज, हौंसले हुए चकनाचूर

मोहम्मद आरिफ उत्तराखण्ड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। जनपद को अवैध खनन मुक्त अभियान को सफल करने में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी के साथ जूटा है। एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। दिन के उजाले से लेकर रातों-रात अवैध खनन करने वालों पर नजर रख कर उन पर शिकंजा कसा जा रहा है। जिसमें खनन विभाग के तेजतर्रार जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार व उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह अपनी पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। दोनों अधिकारियों का गठ जोड़ और ताल से ताल मिलाकर कार्य करना, अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर भारी पड़ रहा है। एक बार फिर दोनों विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने रात्रि को अवैध खनन को पंख लगाने वाले माफियाओं में खलबली मचा दी है। रोशनाबाद स्थित जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार व उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने रात्रि 11 से 2 बजे तक अपने चलाएं जनपद अवैध खनन मुक्त अभियान में स्टेट नदी से चार ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की है जिन्हें सिडकुल थाने के सुपुर्द किया गया है। कार्रवाई के दौरान खनन माफिया में अफरा तफरी का माहौल भी देखा गया है। पाल-पाल की खबर देने वाले खनन माफियाओं के गुर्गे रैकी कर अधिकारियों की गतिविधियों की सूचना अपने आकाओं तक भी पहुंचा रहे थे। जिस कार्य में दो गाड़ियां लगी थी। लेकिन प्रशासनिक तैयारी के सामने रैकी करने वालों की एक ना चली। जिसके फलस्वरुप चार ट्रैक्टर ट्रालियों को प्रशासनिक टीमों ने अपने कब्जे में कर खनन माफिया के हौंसले चकनाचूर कर दिए हैं। वही खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि खनन विभाग और उपजिलाधिकारी हरिद्वार
अजयवीर सिंह की संयुक्त टीम ने रोशनाबाद स्थित स्टेट नदी में अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर चार ट्रैक्टर ट्रालियां पर शिकंजा कसा है। जिनको सीज कर सिडकुल थाना के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो गाड़ियां रैकी पर भी लगी थी। जो पल-पल की खबर अवैध खनन करने वाले माफियाओं तक पहुंचा रहे थे। लेकिन अवैध खनन करने वाले माफियाओं के बूने हुए मकड़ जाल को भेदा गया और चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियो को धर दबोच कर उन पर सीज की कार्रवाई की गई हैै। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध खनन करने वालो के वफादार और उनकी रैकी कर समय-समय की सूचना देने वालो पर भी अब सरकारी गाज गिरेगी। उन पर भी शिकंजा कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने अपने सख्त लहजे में कहा कि अवैध खनन करने वालों के साथ साथ रैकी करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। रैकी करने वालों को भी कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button