हरिद्वार

कोहरे से होने वाले सड़क हादसों से बचाव के लिए हरिद्वार सीपीयू द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्शन टेप

वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए किया जागरूक

(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार सीपीयू पुलिस द्वारा कोहरे से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आज कई वाहनों पर रिफ्लेक्शन टेप लगाए गए। वहीं इस बाबत पर सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि सर्दी के दिनों में रात को अक्सर घना कोहरा छा जाता है।

जिस कारण सड़कों पर आने जाने वाले वाहन ठीक से दिखाई नहीं देते व सड़क किनारे खड़े वाहनों का अंदाजा नहीं हो पाता जिससे सड़क हादसे हो जाते हैं। उन्होंने बताया की सीपीयू द्वारा गंभीरता से लेते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्शन टेप लगाए गए हैं। हरिद्वार सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि आज विभिन्न स्थानों पर करीब दो सौ दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्शन टेप लगाए गए हैं।

रिफ्लेक्शन टेप लगाने से वाहन दूर से ही दिखाई पड़ने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। वहीं वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया। हरिद्वार सीपीयू द्वारा कोहरे से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्शन टेप लगाए जाने पर वाहन चालकों ने सराहना की।

Related Articles

Back to top button