Blog

रायवाला थाना पुलिस ने शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले तीन अभियुक्तों के विरूद्ध की कार्यवाही

किसी भी तरह से अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा: थानाध्यक्ष रायवाला

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में तीन युवकों द्वारा सरेआम झगड़ा करने पर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर कार्यवाही की गई है। रायवाला थाना पुलिस के उप निरीक्षक बिनेश कुमार ने बताया कि दिनांक 18.12.2023 को थाना रायवाला पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली कि हरिपुर कलां तीन लोग आपस में सड़क पर झगड़ा कर रहे हैं सूचना मिलने पर तत्काल उप निरीक्षक व चीता पुलिस हरिपुर कलां शान्ति मार्ग मौके पर पहुंचे
जहां दो पक्ष आपस में पैसों के लेनदेन को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे व मारपीट करने पर उतारू हो रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को शान्त कराने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों ही पक्ष लगातार आपस में बुरी तरह से झगड़ा कर रहे थे। जिस पर पुलिस द्वारा सरेआम सड़क पर झगड़ा करने पर दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत लेकर रायवाला थाने ले आई। वहीं उप निरीक्षक बिनेश कुमार ने बताया कि यदि समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो दोनों पक्षों के झगड़ा करने पर बड़ी घटना हो सकती थी।जिसमें तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध शान्तिभंग करने पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम अविनाश पुत्र विरेंद्र विश्वास उम्र 23 वर्ष मायछ भवन हरिपुर कला, रामकुमार पुत्र राजेंद्र कुमार उम्र 25 निवासी बिरला फार्म हरिपुर कलां, शैलेंद्र कुमार पुत्र रामकुमार उम्र 24 वर्ष निवासी शान्ति मार्ग हरिपुर कलां, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बिनेश कुमार थाना रायवाला, अ०उ०निरीक्षक योगेन्द्र कुमार, का० कृष्ण कुमार, का०नि पंकज मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button