मुख्यमन्त्री के दिशा निर्देशो का अधिकारियों पर नही कोई प्रभाव
फेरूपुर डीपीएस और परमानंद फॉर्म हाउस के बीच सड़क में जानलेवा गड्ढा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमन्त्री ने सभी जनपद के उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये थे कि जहाँ कही सड़को में जानलेवा गड्ढे हो उन्हे अविलंब भरा जाए ताकि कोई अनहोनी न हो पाए। मगर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी समाजसेवियो, जनप्रतिनिधियों और जनहित में कार्य करने वाली मीडिया के साथ तालमेल बैठाकर काम करने में रुचि नही लेते है। ऐसे अधिकारियों के कारण ही लक्सर रोड पर ज्वालापुर निवासी एक शादीशुदा युवा असमय पिछले महीने मौत के मुँह मे चला गया।
ताजा मामला हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के फेरूपुर कटारपुर मार्ग पर डीपीएस और परमानंद फॉर्म हाउस के बीच सड़क के किनारे एक जानलेवा गड्ढा है। जिसमे कभी भी कोई वाहन चालक अपनी जरा सी भूल और गलती के चलते जान से हाथ धो बैठ सकता है। स्थानीय लोगो में इस जानलेवा गड्ढे को लेकर काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि जुलाई के महीने से लेकर अब तक इस जानलेवा गड्ढे को भरने मे किसी विभाग के अधिकारी ने रुचि नही ली। जबकि इस गड्ढे के दोनों ओर एक स्कूल और फॉर्म हाउस है। जिस कारण इस गड्ढे से कभी भी किसी के साथ अप्रिय घटना हो सकती है। देखने वाली बात यह है कि इस सड़क को लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के उच्च अधिकारी कुछ बहाना बना कर भगवान् भरोसे टालते है या व्यक्तिगत रुचि लेकर इस गड्ढे को भरवाते है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस गड्ढे को नही भरा गया तो इसकी गड्ढे की फोटो मुख्यमन्त्री पोर्टल पर अपलोड की जायेगी क्योकि एक निश्चित तारीख बीत जाने के बाद भी हरिद्वार की सड़के ऐसे जानलेवा गड्ढो से मुक्त नही हुई है।