बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत: निवर्तमान मेयर गौरव गोयल
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से जो बच्चे पढ़ कर निकलते हैं वह अद्भुत प्रतिभा के धनी होते हैं और हर क्षेत्र में अपने परिवार व गुरुजनों का नाम रोशन करते हैं। सफीपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्राइमरी में स्कूली छात्रों को निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण करते हुए कहा की ग्रामीण अंचल के यही सितारे आगे चलकर हमारे देश के विकास के चांद और सूरज बनेंगे, इसलिए उनकी परवरिश के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर हमें ध्यान देना चाहिए।उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वह शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही शैक्षिक योजनाओं व कार्यक्रमों से ग्रामीण लोगों को अवगत ही नहीं कराएं,बल्कि उनका लाभ भी दिलाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत विश्व में हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है इस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाएं आज देश के शीर्ष पदों और प्रत्येक स्थानों पर अपनी हाजिरी दर्ज कराकर प्रदेश व देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। प्रधानाध्यापिका अंजू जुयाल ने कहा कि निवर्तमान मेयर गौरव गोयल द्वारा बहुत लंबे समय से उनके प्राथमिक विद्यालय में सभी बच्चों को शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु जो शिक्षण सामग्री वितरित की जाती है, उससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की सेवा कार्यों में गौरव गोयल सदैव तत्पर रहते हैं जो बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि विजय सिंह रावत, शिक्षिका रेखा बुडाकोटी व अंजू सिंह, घनश्याम सैनी, अमित गुप्ता, विजेंद्र कश्यप, रोहिताश सैनी, राकेश उपाध्याय, अभिमन्यु, प्रदीप कुमार, सुषमा आदि मुख्य रूप से मौजूद है।