हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। क्रिसमस के मौके पर राजधानी देहरादून की सड़क किनारे सो रहे लोगो व सड़को पर गुबारे व खिलौने बेच अपना गुजारा करने वाले बच्चो के लिए कल सोमवार की रात अलग खुशी लेकर आई, जब राजधानी के पुलिस कप्तान द्वारा अपनी बेटी संग जरूरतमंदों को सर्द रात काटने को कंबल वितरित किये गए। राजधानी में क्रिसमस के मौके पर एक तरफ जहां कुछ लोगो के लिए जश्न व खुशी का माहौल था तो कुछ जरूरतमंद लोगो के लिए जश्न से दूर रोज की तरह सोमवार की रात भी ठिठुरन भरी थी। जिसपर पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा कल क्रिसमस के मौके को उक्त जरूरतमंद लोगो के लिए सुकून लाने की कोशिश की गई। पुलिस कप्तान अजय सिंह कल रात्रि अपनी बेटी संग शहर के मुख्य स्थानों के भ्रमण पर पहुँचे। जहां उन्होंने सर्द मौसम में घंटाघर, दून अस्पताल व रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे फुटपाथ पर जरूरतमंद व्यक्तियों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना व उनको गर्म कंबल वितरित किए। जिसपर उक्त जरूरतमंद लोगों द्वारा पुलिस कप्तान व उनकी बेटी को आशीर्वाद दिया गया।
भ्रमण के दौरान रात्रि में गुब्बारे बेचकर अपने परिवार का सहयोग करने वाले कुछ बच्चे भी पुलिस कप्तान को मिले। पुलिस कप्तान द्वारा उक्त बच्चो से बातचीत की,उनको भी कंबल वितरित किये। उन्होंने उक्त बच्चो को परिवार का सहयोग करने पर सराहना की तो आर्थिक मदद कर काम के साथ साथ जीवन मव आगे बढ़ने को शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए पढ़ाई करने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्हें सड़क पर जानवर भी दिखे, जिन्हें भी उनके द्वारा बिस्कुट खिलाये गए व स्नेह किया गया।