20 दिसंबर से क्षेत्र का अन्नदाता धरने पर चक्का जाम और तालाबंदी की चेतावनी
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। यू तो प्रदेश सरकार किसानों के हक की बात करती नजर आ रही है मगर धरातल पर इसका उल्टा ही देखने को मिल रहा है। प्रदेश का किसान गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग को लेकर आज धरने पर है मगर सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं, बता दें लक्सर के किसान 8 दिनों से गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले गन्ना समिति में धरने पर बैठे हैं किसानों का आरोप है वह आठ दिनों से धरने पर बैठे हैं। मगर शासन प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनके पास नहीं पहुंचा किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती तो भूख हड़ताल और गन्ना समिति में तालाबंदी से लेकर वह सड़क का चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनाव में भारतीय किसान संघ गांव गांव में जाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा और किसानों से आग्रह करेगा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। इस सरकार को वोट ना दें वही गन्ना समिति में किसनो की तालाबंदी पर सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी का कहना है हमारी समिति किसानों के लिए है, किसानों का समिति में तालाबंदी से काम हल नहीं होगा अगर किसान समिति में तालाबंदी करेंगे तो किसानों का ही नुकसान होगा उन्होंने कहा कि हम किसानों को के साथ हैं और सरकार भी जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित करें।