दर्जा राज्यमंत्री बनाए गए श्यामवीर सैनी को डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस एकेडमी ने किया सम्मानित
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। भाजपा नेता श्यामवीर सैनी को सरकार में दर्जाधारी राज्यमंत्री बनाए जाने पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस एकेडमी की और से सम्मानित किया गया। साथ ही जिला योजना कार्य समिति में सदस्य मनोनीत किए गए सूर्यकांत सैनी को भी सम्मानित किया गया। ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस एकेडमी के चेयरमैन डा. धूमसिंह सैनी, अध्यक्ष डा.नवनीत परमार एवं सचिव भारत भूषण ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान डा. धूमसिंह सैनी ने कहा कि मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी और सदैव जनता के हितों के लिए समर्पित रहने वाले स्वामी श्यामवीर सैनी को सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा देकर सरकार व संगठन ने सराहनीय कार्य किया है। श्यामवीर सैनी आकांक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। डा.नवनीत परमार ने श्यामवीर सैनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्यामवीर सैनी को दर्जाधारी राज्यमंत्री बनाकर सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान किया है। भारत भूषण ने कहा कि श्यामवीर सैनी एक सच्चे जनसेवक हैं। दर्जाधारी राज्यमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाते हुए जनता के हितों के लिए कार्य करेंगे। सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने पर संगठन व सरकार का आभार जताते हुए श्यामवीर सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन व सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस दौरान श्यामवीर सैनी ने आश्रम में गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन धूमसिंह सैनी ने किया। इस अवसर पर सैनी आश्रम के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट व आश्रम कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।