हरिद्वार

श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले शौकीनों पर की गई कार्यवाही

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले भर में नशे के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं आज हरिद्वार के श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा सड़क किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर शोरगुल कर माहौल खराब करने वालों को सुधारने हेतु नए साल में सुरक्षा के दृष्टिगत श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में चौकी लालडांग, चंडीघाट, क्षेत्रातर्गत कांगड़ी मुख्य हाईवे पर बने होटल ढाबे, शराब के ठेकों के आसपास व चिड़ियापुर स्थित ढाबों के पास सड़क किनारे खुलेआम शराब पीने वाले कुल 28 व्यक्तियों को दबोचा गया। जिसमें श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा खुलेआम सभी शराब पीने वाले शौकीनों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 9500 रूपए जुर्माना वसूला गया। व पुलिस द्वारा सख्त चेतावनी दी। गई कि भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए या हुडदंग करते हुए पाए जाने वाले के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि नववर्ष को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button