लक्सर

हनी ट्रैप के मामले में खानपुर पुलिस की कार्यवाही, अधिवक्ता गिरफ्तार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार के खानपुर थाने में आए एक हनी ट्रैप मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिसमें मामले में संलिप्त एक महान अधिवक्ता को गिरफ़्तार किया गया है। वहीं खानपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल द्वारा बताया गया कि 25 अगस्त को ग्राम माजरा निवासी अनंगपाल द्वारा उसके भतीजे की इंस्टाग्राम आई डी पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर अभियुक्ता द्वारा अपने को लाचार व मजबूर बताते हुए बातचीत करने लगे व युवती द्वारा अपने अन्य साथियों द्वारा फोन करवाकर वादी के भतीजे पर दुष्कर्म समेत कई आरोप लगाकर अपने अन्य साथियों के साथ षड्यंत्र रचते हुए वादे के भतीजे को ब्लैकमेल कर बीस लाख रुपए की मांग करने के संबंध में थाना खानपुर में कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया था। जिसमें खानपुर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा महिला अभियुक्ता को उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ़्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। वहीं घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा पुलिस को अभियुक्त एडवोकेट वीरेंद्र धीमान को गंगनहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली। वहीं पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त एडवोकेट के विरुद्ध अन्य मामलों दर्ज होने पर पूर्व में भी जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम वीरेंद्र धीमान पुत्र कालूराम निवासी गणेशपुर कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार बताया। अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में राजीव रौथान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर, विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर, उप निरीक्षक प्रवीन रावत, उप निरीक्षक रुकम सिंह
कां0 अरविन्द रावत शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button