हरिद्वार

कोतवाली रानीपुर पुलिस को मिली सफलता, शातिर दो चोर सहित चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद

ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पांच मोटरसाइकिल सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं जानकारी के मुताबिक कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम दादूपुर गोविंदपुर तिरुपति एनक्लेव निवासी दिलशाद द्वारा उनकी बाइक चोरी होने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2024 धारा 380 व तिरुपति एनक्लेव सलेमपुर निवासी अनिल कुमार द्वारा उनकी बाइक चोरी होने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 04/2024 धारा 379 मुकदमा दर्ज कराया गया था। वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिसके क्रम में वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए सुरागरसी पतारसी कर शिवालिक नगर चौक से दो अभियुक्तों दानिश उर्फ सोनू व आरिफ को मुकदमा अपराध संख्या 02/2024 से संबंधित चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों में दानिश उर्फ सोनू पुत्र ईनाम नि0 नूरी जामा मस्जिद के पास ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार आरिफ पुत्र तसलीम निवासी उपरोक्त द्वारा रानीपुर, सिडकुल व बहादराबाद क्षेत्रों से अन्य 04 बाइक चोरी करना बताया जिनको उनकी निशांदेही पर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी व 41/102 द0प्र0सं0 की बढ़ोतरी की गई। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट, व०उ०नि नितिन चौहान, उ०नि नरेन्द्र सिंह, अ०उ०नि सुबोध घिल्डियाल, का० राजेन्द्र रौतेला, का० करम सिंह, का० 1134 अमित राणा व का० नरेन्द्र राणा शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button